भारत में चाय बहुत पसंद की जाती है. यहां कई तरह की चाय बनती है.

Siraj Mahi
Oct 07, 2024

अगर हम कहें कि चाय भारत का पसंदीदा पेय है तो गलत नहीं होगा.

चाय की पैदावार में भारत का दूसरा मकाम है. पहला चीन का है.

अगर हम पूछें कि दुनिया में सबसे ज्यादा चाय कौन सा देश पीता है?

तो इसमें सबसे ऊपर मुस्लिम देश तुर्किय का नाम आता है.

तुर्किए में हर साल एक शख्स 3.16 किलो चाय पी जाता है.

अगर भारत की बात करें तो वह इस लिस्ट में 23वें नंबर पर है.

भारत में पूरे साल में एक शख्स महज 320 ग्राम ही चाय पी पाता है.

VIEW ALL

Read Next Story