Low testosterone
टेस्टोस्टेरोन लेवल कम होने से शरीर में ये 7 लक्षण दिखते हैं.

Sami Siddiqui
Oct 11, 2024


इन्हें बिलकुन नजरअंदाज न करें और डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह लें. तो आइये जानते हैं.

थकान
पुरषों में टेस्टोस्टेरोन कम होने पर काफी थकान रहने लगती है और एनर्जी लेवल में कमी आती है.

मॉर्निंग बोनर
पुरुषों में सुबह का बोनर आना लाज़मी है. इसकी कमी होने से मॉर्निंग बोनर नहीं आता है.

कामेच्छा
इसकी कमी से कामेच्छा पर फर्क पड़ता है, आप अपनी पार्टनर के साथ इंटिमेट होने में काफी कम इंटरेस्टेड होते हैं.

चिड़चिड़ापन
ऐसा देखा गया है कि जिन पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन की कमी होती है उनमें अकसर चिड़चिड़ापन रहता है.

मासपेशियां
टेस्टोस्टेरोन की कमी होने पर मासपेशियां पतली होने लगती हैं.

चर्बी
शरीर में मासपेशियां कम होती हैं और चर्बी उनकी जगह लेने लगती है.

नींद
टेस्टोस्टेरोन की कमी से नींद की समस्या पैदा होत जाती है. कम नींद आती है या फिर टूट-टूटकर नींद आती है.

Disclaimer
यह जानकारी डॉक्टर नीरज झा से ली गई है. अगर आपको यह लक्षण दिख रहे हैं तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story