Indian Railway
इंडियन रेलवे दुनिया की सबसे बड़ी रेलवेज में शुमार होती है.

Sami Siddiqui
Jun 07, 2024


भारतीय रेल का इतिहास काफी पुराना और रोचक है. जिसके बार में आज हम आपको बताने वाले हैं.

भारतीय रेलवे कब बनी थी
भारतीय रेलवे 16 अप्रैल 1853 बनी थी.

कहां चली थी पहली ट्रेन
पहली ट्रेन महाराष्ट्र में चलाई गई थी. जो मुंबई बोरी बंदर से ठाणे के बीच चलती थी. इस ट्रेन का नाम साहिब सुल्तान सिंध था.

तीन लोकोमोटिव
यह नाम तीन लोको मोटिव के कारण था, जिनका नाम साहिब, सुल्तान और सिंध था. जिसमें 30 डब्बे थे.

रेलवे का शुभांकर
रेलवे का एक शुभांकर था. जो कि एक भोलू नाम का हाथी था, जिसने ड्रेस पहनी थी और उसके हाथ में लालटेन था.

बिहार
ट्रेन की सर्विस शुरुआत में बिहार मुंगेर के जमालपुर में होती थी, जहां पहली रेलवे वर्कशॉप थी.


68 हजार किलोमीटर से अधिक के साथ, भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है

VIEW ALL

Read Next Story