Hormonal Imbalance
महिलाओं में हार्मोन इंबेलेंस के लक्षण पुरुषों से काफी अलग होते हैं. जिनके बारे में हम आपको बताने वाले हैं.

Sami Siddiqui
Oct 21, 2024

हार्मोन इंबैलेंस
तो आइये जानते हैं कि महिलाओ में हार्मोन इंबैलेंस के क्या लक्षण होते हैं.

बाल
शरीर के बालों का तेजी से बढ़ना होना. यानी शेविंग या वैक्सिंग के बाद जल्दी-जल्दी बालों का वापस आ जाना.

नींद
अधिक नींद आना या फिर बेहद कम नींद आना- दोनों की हार्मोन इंबैलेंस के लक्षण हैं.

इस जगह पर चर्बी
बेली के निचले हिस्से पर चर्बी का अधिक हो जाना, हार्मोन इंबैलेंस के लक्षणों में से एक है.

सिर के बाल
सिर के बालों का अधिक टूटना महिलाओं में हार्मोन इंबैलेंस को दर्शाता है.

पीरियड्स
पीरियड्स के डीट में ज्यादा बदलाव और पीरियड्स में हेवी फ्लो या फिर एकदम कम फ्लो होना हार्मोन इंबैलेंस के लक्षण है.

स्किन
स्किन का रफ और स्कैली होना ईस्ट्रोजन की कमी को दर्शाता है.

वज़न
वजन का अचानक कम या ज्यादा होना हार्मोन इंबैलेंस को दर्शाता है.

Disclaimer
यह जानकारी डॉक्टर रिया शर्मा से ली गई है. यह लक्षण दिखते ही आप डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story