अपनी बीवी से भी भूलकर भी न करें ये 5 बातें, नहीं तो बर्बाद हो जाएगी शादी-शुदा जिंदगी
Taushif Alam
Oct 24, 2024
Happy Married शौहर-बीवी का रिश्ता जितना मजबूत होता है, उनता ही नाजुक माना जाता है. इस रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए दोनों को काफी मेहनत और कोशिश की जरूरत होती है.
शौहर-बीवी साथ रहते हुए शौहर-बीवी के बीच मतभेद या झगड़े होना स्वाभाविक है, लेकिन शौहर को हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि गुस्से में या मजाक में भी वह अपने मुंह से ऐसे शब्द न बोले जो इस मजबूत रिश्ते को कमजोर करें.
Happy Married Life एक औरत जिसने अपना घर और सारे रिश्ते छोड़ दिए हैं, उसके लिए उसका शौहर ही उसका अभिमान होता है, ऐसे में शौहर को कभी भी गुस्से में या मजाक में ऐसे शब्द नहीं बोलने चाहिए जिससे आपकी पत्नी के स्वाभिमान को ठेस पहुंचे.
Happy Married Life Tips यह कई बार बड़े विवाद की वजह बन सकता है और कई मामलों में रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है. यहां हम आपको ऐसी 3 बातों के बारे में बताएंगे जो शौहर को अपनी बीवी से कभी नहीं कहनी चाहिए.
लुक्स को लेकर मज़ाक करना शौहर को कभी भी अपनी बीवी की दूसरे के सामने या पीछे अपमानजनक भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए या मज़ाक नहीं करना चाहिए.क्योंकि इससे महिलाएं दुखी हो जाती है. खासकर मजाक में भी महिलाओं के शरीर को लेकर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.
आत्मसम्मान को पहुंच सकती ठेस यह आपके लिए एक छोटा सा मजाक हो सकता है, लेकिन इससे आपकी बीवी के आत्मसम्मान को ठेस पहुंच सकती है. अगर आप किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं, तो आपकी पत्नी का आत्मविश्वास कम होने लगता है और वह आपसे दूर जाने लगती है.
किसी रिश्तेदार का नाम लेकर ताना मारना अक्सर ऐसा होता है जब शौहर अपनी बीवी की तुलना अपने रिश्तेदारों से करते हैं और उन्हें ताना मारते हैं कि वह बिल्कुल उनके जैसी है. यह नकारात्मक तुलना शौहर-बीवी के रिश्ते में कड़वाहट और नाराज़गी पैदा कर सकती है.
मां से तुलना लगभग हर पति जाने-अनजाने में अपनी बीवी की तुलना अपनी मां से करता है लेकिन बार-बार की जाने वाली यह तुलना आपकी बीवी को चिड़चिड़ाहट, शर्मिंदगी और गुस्से से भर सकती है.
पूर्व प्रेमिका आपको अपनी बीवी को अपनी पूर्व प्रेमिका के बारे में कभी नहीं बताना चाहिए. क्योंकि एक बीवी सब कुछ बर्दाश्त कर सकती है, लेकिन वह अपने पति को किसी औरत से बात करते हुए बर्दाश्त नहीं कर सकती.
कम्यूनिकेशन गैप किसी भी रिश्ते में कम्यूनिकेशन बहुत ज़रूरी है. अगर आप एक दूसरे को अपने मन की बात नहीं बताते, आपको क्या पसंद है और क्या नहीं और अगर आप अपनी भावनाओं को शेयर नहीं करते तो एक कम्यूनिकेशन गैप बनने लगता है जिसे कभी-कभी समय भी नहीं भर पाता. कम्यूनिकेशन गैप से भी रिश्तों में करवाहट आ सकती है.