Hair Fall Problem
बालों का झड़ना कई वजह से हो सकता है.

Sami Siddiqui
Mar 13, 2024

किस वजह से झड़ते हैं बाल
कई मामलों में यह जेनेटिक्स होता है और कई मामलों में यह लाइफस्टाइल की वजह से भी होता है.

दवाई भी हो सकती हैं कारण
कई दवाई भी ऐसी होती हैं, जिनकी वजह से हेयर फॉल की समस्या हो जाती है.

बालों का झड़ना रोकें
तो चलिए जानते हैं कि कैसे बालों का झड़ना रोकें.

डर्मा रोलर
एक तरह का डिवाइस है जिसमें बेहद बारीक नीडल्स होती हैं. इसके इस्तेमाल से भी हेयर फॉल रुक जाता है.

मिनिडॉक्सिल
मिनिडॉक्सिल एक तरह की जेल होता है, जो बालों की ग्रोथ में मदद करता है.

डाइट
सही डाइट जिसमें प्रोटीन रिच चीजें, फ्रूट और सब्जियां हों वह बालोंको झड़ने से रोकने में मदद करते हैं.

Disclaimer
डर्मा रोलर और मिनिडॉक्सिल का इस्तेमाल डॉक्टर की देखरेख में जरूरी है. ऐसे में अपने चिकित्सक की राय जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story