बहरा होने से बचें! ईयरफोन की जगह करें इस चीज का इस्तेमाल

Siraj Mahi
Oct 04, 2024

हानिकारक
डॉक्टरों के मुताबिक इयरफोन लगाना हमारे कानों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. यह आपको बहरा भी बना सकता है.

सुनने की क्षमता
अगर आपक इयरफोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपके सुनने की क्षमता कम या खत्म हो सकती है.

डॉक्टर की राय
गुरुग्राम में मौजूद फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट के (ENT) प्रधान निदेशक डॉ. अतुल मित्तल ने इस ताल्लुक से बात की है.

कान डैमेज
मित्तल के मुताबिक "ज्यादा इयरफोन लगाने से कान के अंदर डॉयरेक्ट हाई इंटेंसिटी साउंड हेयर सेल को धीरे-धीरे करके डैमेज कर सकते हैं.

सुनने की क्षमता
डॉक्टर के मुताबिक "कई लोग लगातार इयरफोन लगाने से सुनने की क्षमता धीरे धीरे खो देते हैं. ऐसी हालत में युवाओं को इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए."

न लगाएं ईयरफोन
डॉक्टर ने कहा, अगर आप पूछें कि दिन में कितने घंटे ईयरफोन का इस्तेमाल करें तो मैं एक डॉक्टर होने के नाते कभी-भी किसी को इयरफोन लगाने का सुझाव नहीं दूंगा.

साउंड सिस्टम
मित्तल ने कहा कि "अगर आपको म्यूजिक सुनना है, तो मेरा यही सुझाव रहेगा कि साउंड सिस्टम का इस्तेमाल करें. यह अच्छा ऑप्शन रहेगा."

कानों में इंफेक्शन
उन्होंने कहा, "एक बात का ध्यान रखिएगा कि अगर आप लंबे वक्त तक इयरफोन अपने कान में लगाते रहेंगे, तो इससे आपके कानों में फंगल इन्फेक्शन हो सकता है."

कान में सूजन
उन्होंने आगे कहा कि "आपको पहले पसीना आता दिखेगा, इसके बाद यह इन्फेक्शन में तब्दील हो जाएगा और कान के अंदर सूजन भी हो सकती है."

VIEW ALL

Read Next Story