Cancer Symptoms
कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो होने पर जल्दी से सही नहीं हो पाती है.

Sami Siddiqui
Nov 29, 2024

कैंसर के लक्षण
हालांकि, शरीर कैंसर के पहले ही कैंसर के लक्षण देने लगता है.

आइये जानते हैं
Johns Hopskin university में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक कैंसर के शुरुआती लक्षण कुछ ऐसे हैं.

वजन
वजन का अचानक से कम होता है. यानी आप वजन कम नहीं कर रहे हैं और इसके बावजूद भी तेजी से वजन कम होता है.

थकान
बहुत ज्यादा थकान रहना. कैंसर सेल्स के शरीर में मौजूद होने से ऐसा होता है.

ऐसा होता है फीवर
रात के वक्त भुखार, इन्फेक्शन के कोई और लक्षण न दिखना और रात में बहुत पसीना आना कैंसर के शुरुआती लक्षण हैं.

मोल
अगर शरीर में कोई तिल या मोल है तो उसका रंग बदलता रहता है, या फिर उसका साइज बढ़ता या घटता है.

पेट
या तो बार-बार कब्ज होता है या फिर बार-बार दस्त होते रहते हैं. ये कैंसर के शुरुआती लक्षण हैं.

Disclaimer
ये वेबस्टोरी Hopkins university की रिसर्च पर आधारित है. लक्षण दिखते ही डॉक्टर से जरूर संपर्क करें.

VIEW ALL

Read Next Story