Barabanki: केला और टमाटर के बाद अब आलू के उत्पादन में भी बाराबंकी के पद्मश्री किसान राम सरन वर्मा(Ram Saran Verma) क्रांति ला रहे हैं. वह 56 इंच की बेड बनाकर एक एकड़ में 200 क्विंटल से अधिक आलू का उत्पादन कर रहे हैं. राम सरन वर्मा की यह नई तकनीक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों की आय दोगुना करने के मिशन में मील का पत्थर भी साबित हो रहा है. साथ ही सिंचाई में जल संरक्षण को भी बल मिल रहा है. क्योंकि उनकी इस नई तकनीक से कम पानी में आलू का ज्यादा प्रोडक्शन मिल रहा है. इस तकनीक को राम सरन वर्मा ने 56 इंच तकनीक नाम दिया है, जिसकी योगी सरकार ने भी सराहना की है. वहीं राम सरन वर्मा के मुताबिक किसानों को फसल चक्र अपनाना चाहिये, जिससे खाद का उपयोग भी घटेगा और अच्छा मुनाफा भी होगा.