Who is Kylian Mbappé: आखिरकार 36 साल से जिस ट्राफी का इंतेजार अर्जेंटीना कर रही थी उसे मेस्सी ने अर्जेंटीना की छोली में डाल दिया और मेरीडोना के बाद अर्जेंटीना को फ़ीफ़ा विश्वकप की ट्र्राफी दिलाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. लेकिन जितनी तारीफ मेस्सी की हो रही है उतनी ही तारीफ के हकदार है फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे, अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर फ्रांस हारकर भी क्यों उसके देश के खिलाड़ी की इतनी चर्चा हो रही है, तो चलिए आपको बताते हैं.. 24 साल के एम्बाप्पे ने फाइनल मैच में कुल 4 गोल मारे, जिसमें से 3 मैच के दौरान और एक पेनल्टी शॉट के दौरान, और फ्रांस को अर्जेंटीना के साथ बराबरी पर रखने की पूरी कोशिश की, मैच के आखिर तक अपनी टीम को बचाने की कोशिश करते रहे. मैच भले ही मेस्सी की टीम ने जीता हो लेकिन दिल दोनों देशों के खिलाड़ियों ने जीता, एम्बाप्पे को उनके परफॉर्मेंस के लिए गोल्डन बूट से नवाजा गया वहीं मेस्सी को गोल्डन बॉल से