Gandhiji Photo Printed on Indian Currency: 02 अक्टूबर 1869 में देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म हुआ था. इस खुशी में पूरा देश इस दिन को गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के रूप में मनाता है. गांधी जी सिर्फ भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में सत्य और अहिंसा की एक मिसाल है, जिन्होंने अपनी सच्चाई और ईमानदारी से अपने देश को गुलामी के चंगुल से बाहर निकाला और हमें आजाद भारत में सांस लेने का अधिकार दिलवाया. उनके देश के प्रति ईमानदारी और काम को देखते हुए उनको सम्मान देने के लिए उनकी तस्वीर को भारतीय नोटों पर छापा गया, जिसे हम बचपन से देखते आ रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गांधी जी की ये तस्वीर पहली बार कब नोटों पर छपी और उस फोटों को खिंचने वाले फोटोग्राफर कौन थे? अगर आप ये जानते हैं तो बहुत अच्छी बात है, और अगर नहीं जानते कोई बात नहीं मैं बताता हूं. तो चलिए जानते हैं.