Food order from Whatsapp: रेल मुसाफिरों के लिए IRCTC ने एक नई सर्विस की शुरूआत की है जिससे उनका सफर आसान के साथ साथ और मज़ेदार होने वाला है. इस सर्विस का फायदा सभी मुसाफिर उठा सकेंगे.बता दें कि Indian Railways अपने मुसाफिरों के सफर को आसान बनाने के लिए इस तरह के कई कदम उठाता रहता है. ऐसे में एक नया ऐलान लोगों के ट्रेन में मिलने वाले खाने से जुड़ा है. जिसमें सबसे बड़ा बदलाव है कि अब रेल मुसाफिर वाट्सऐप के जरिए खाना ऑर्डर कर सकेंगे. जी हां सही सुना आपने IRCTC की नई सर्विस के मुताबिक, अब ट्रेन में वाट्सऐप के जरिए खाना ऑर्डर किया जा सकेगा. IRCTC की फूड डिलीवरी सर्विस Zoop और जियो हैप्टिक ने मिलकर यह सर्विस शुरू की है. इसे फिलहाल 100 से ज्यादा स्टेशन्स पर शुरू किया जा चुका है. अब मुसाफिरों का रिएक्शन मिलने के बाद इसे बाकी के स्टेशन पर भी शुरू किया जाएगा. अब आपको बताते हैं इसका प्रोसेस- खाने का ऑर्डर करने के लिए आपको ज़रूरत होगी एक PNR नंबर की. जो मुसाफिर ट्रेन में वाट्सऐप के जरिए खाना ऑर्डर करना चाहते हैं, उन्हें अपने PNR नंबर का इस्तेमाल करना होगा.खाना ऑर्डर करने के लिए अपने वॉट्सएप पर मोबाइल नंबर 7042062070 पर जूप के साथ चैट करें और खाने का ऑर्डर प्लेस कर दें. इस दौरान चैट में आपको अपना 10 अंकों वाला PNR नंबर टाइप करना होगा. इस प्रोसेस के तहत खाना ऑर्डर करने के बाद आपकी सीट पर खाना पहुंच जाएगा. इस खाने को रियल टाइम में ट्रैक भी किया जा सकता है. किसी भी तरह की परेशानी होने पर सपोर्ट टीम की मदद भी ली जा सकती है.