Delhi News: दिल्ली कैंट विधानसभा के सदर बाजार में 'दिल्ली कैंट बोर्ड' ने पास सरकार ने वाटर ATM लगा कर लाखों रुपये खर्च किये थे. दिल्ली कैंट बोर्ड पूर्व उपाध्यक्ष प्रियंका चौधरी ने कहा कि दुकानदार और जनता की सुविधाओं के लिए वाटर ATM लगाकर उद्घाटन करके चालू किया गया था. एक रुपया डालकर लोग पानी पी रहे थे. कुछ महीनों बाद ही वाटर ATM ख़राब हो गया ख़राब हलात में सदर बाजार में मौजूद है. ख़राब पड़े वाटर एटीएम की ज़िम्मेदारी दिल्ली कैंट बोर्ड अधिकारी और दिल्ली कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष की बनती है वही दिल्ली कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष मनीष सिंह ने जी मीडिया से कहा कि दो वाटर एटीएम सदर बाजार और गोपीनाथ बाजार में लगे है फिर से चालू होंगे. 15 जनवरी से जनता को पानी मिलेगा, वाटर एटीएम पर दिल्ली कैंट बोर्ड का लाखों रुपया लगा है जनता को सुविधा मिलनी चाहिये समस्या जल्द खत्म होगी!