Chandigarh University: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी VIDEO लीक मामले के बाद से सभी तरफ सोशल मिडिया (Social Media) प्लेटफार्म्स की प्राइवसी को लेकर चर्चा तेज़ हो गई है. सवाल ये है कि कई बार जब हम पब्लिक प्लेसिस (Public Places) पर होते हैं तो हम कई लोगों के कैमरे में कैद हो जाते हैं जिनके बारे में शायद हमें पता भी नहीं होता तो क्या इसके खिलाफ हम कोई एक्शन लें सकते हैं. इस वीडियो में बात करेंगे इसी के बारे में सबसे पहले आपको बतातें है की अगर कोई आपका वीडियो बिना पूछे बना लें और अपने चैनल पर अपलोड कर दें तो क्या आप उसकी शिकायत कर सकते हैं, तो आपको बता दें की जी हां आप इसके खिलाफ एक्शन ले सकते हैं. आप उसे हटाने के लिए कह सकते हैं. लेकिन अगर कोई फिर भी न हटाए तो आप साइबर सेल या फिर अपने नज़दीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा औरतें महिला आयोग में भी शिकायत कर सकती है.......