आगरा/सैय्यद शकील: मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने पहुंचे इस्तानबुल के 2 पर्यटक अपने साथ सामान होने की वजह से एक साथ ताजमहल का दीदार नहीं कर सके. वही एक पर्यटक ताजमहल देखने गया तो दूसरे ने जमीन पर ही अपना सामान रख आराम करना शुरू कर दिया. इस दृश्य को देख वहां से गुजर रहे लोग ताजमहल के इंतजामात को कोसते नजर आए, अतिथि देवो भवः का नारा देने वाले भारत के आगरा में अतिथियों की दुर्दशा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि जिस ताजमहल पर प्रतिदिन हजारों देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं. वहां पर्यटकों के आराम करने तक के इंतजाम नही हैं. यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि यह तस्वीरें साबित कर रही हैं. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि विदेशी पर्यटक जो कि इस्तांबुल का रहने वाला है, जिसके पास अधिक लगेज होने की वजह से उसे ताजमहल देखने में दिक्कत का सामना करना पड़ा और उसने अपने एक दोस्त को ताजमहल देखने भेज दिया और खुद सामान की देखभाल करने के लिए ताजमहल के गेट के बाहर ही रुक गया.