The groom was adamant on asking for a bike in dowry, the girl's brother took such another way of care. शादी जिंदगी का एक अहम हिस्सा होता है. सभी चाहते हैं कि जब उनकी शादी हो तो वह एक यादगर पल साबित हो, लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए बहुत सी चीजें करते हैं. अच्छी अच्छी तस्वीरें खीचवातें हैं. ताकि वह याद हमेशा बनी रहे. लेकिन अगर किसी इंसान के साथ ऐसा कुछ हो जाए तो फिर आप खूद सोचिए कि उसको शादी के नाम से ही डर लगने लगेगा. दरअसल मामला एक शादी का है जहां दुल्हे ने बीच शादी में बाइक की मांग कर ली और कहा कि जब तक बाइक नहीं मिलेंगी तब तक लड़की की मांग में सिंदूर नहीं डालेंगे. फिर क्या था, इस बात पर लड़की के भाई को गुस्सा आ गया और उसके बाद लड़की के भाई ने दुल्हे का कॉलर पकड़ उसकी जमकर खातिरदारी की. लड़की के भाई ने दुल्हे को धमकी दी और कहा कि तुम पर दहेज लेने का केस करूंगा. आप भी देखें वीडियो और बताए कि क्या लड़की के भाई ने सही किया या गलत.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.