T20 world Cup 2022: टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर राउंड में नमीबीया की जीत से पाकिस्तान और टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. ये मुश्किलें कैसे बढ़ सकती हैं, आपको पूरी वीडियो में बताएंगे. टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है. फिलहाल क्वालिफायर मुकाबले चल रहे हैं. इस राउंड में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया है. एक ग्रुप में चार टीमों को रखा गया है. हर ग्रुप से 2 टीमें अगले राउंड यानी सुपर 12 राउंड में जाएंगी. मतलब क्वालिफायर की 8 टीमों में से 4 टीमें सुपर 12 राउंड में खेलेंगी और 4 बाहर हो जाएंगी क्वालिफायर राउंड में ग्रुप-ए की टीम श्रीलंका और नामीबिया के बीच मुकाबला हुआ इस मुकाबले में भारी उलटफेर हो गया. नमीबीया की टीम ने एशिया कप विनर श्रीलंका को शिकस्त दे दी. इस उलटफेर से पाकिस्तान और टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आईसीसी टी20 रैंकिंग में 14वें नंबर पर काबिज नामीबिया की टीम ने पहले ही मैच में आठवें नंबर की टीम श्रीलंका को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया. जिसका असर सुपर 12 के मुकाबलों में भी देखने को मिल सकता है. सुपर 12 राउंड में भी दो ग्रुप हैं. पहले ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान जैसे देश हैं. वहीं दूसरे ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश हैं. अब अगर नमीबीया क्वालिफायर राउंड में विनर बनकर क्वालिफाई करती है तो उसे ग्रुप वन में जगह मिलेगी और श्रीलंका अगर रनर अप बनती है तो उसे सुपर 12 राउंड के दूसरे ग्रुप में जगह मिलेगी जिसमें पहले से ही भारत, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम है. श्रीलंका के आ जाने से मुकाबला और सख़्त हो जाएगा मतलब भारत और पाकिस्तान जैसी टीमों के लिए आगे का रास्ता आसान नहीं होगा दरअसल सुपर 12 राउंड के ग्रुप 1 में ग्रुप-ए की विनर और ग्रुप-बी की रनर-अप टीम को जगह मिलेगी उसी तरह सुपर 12 राउंड के दूसरे ग्रुप में ग्रुप-बी विनर और ग्रुप-ए की रनर-अप टीम पहुंचेगी.