Video: लखनऊ के सबसे बड़े मॉल लूलू मॉल में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद जारी हैं. यह विवाद एक वायरल वीडियो से शुरु हुई. जिसमें कुछ लोग मॉल में नमाज अदा करते दिख रहे हैं. दरअसल होता यह है कि रविवार 10 जुलाई को लूलू मॉल का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था. इसके बाद मंगलवार यानी 12 जुलाई को एक वीडियो सामने आया जिसमें कुछ लोग मॉल में नमाज अदा करते दिख रहे थे. इस वीडियो के वायरल होते ही हनगाला शुरु हुआ. अखिल भारत हिंदू महासभा ने इस वीडियो पर कड़ी आपत्ति जताई. शिशिर चतुर्वेदी जो कि हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता है उनका कहना है कि, इस वीडियो से यह सिद्ध हो गया कि लुलु मॉल में सरकार के आदेशों का उल्लंघन हुआ क्योंकि सरकार शुरुआत से ही सार्वजनिक स्थानों पर नमाज ना पढ़ने की हिदायत दे रही है लेकिन यहां फर्श पर लोगों ने बैठकर नमाज पढ़ी. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो