Abu Azmi on Muslim Reservation: समाजवादी पार्टी के नेता अबू आसिम आजमी ने सदन में मुस्लिम आरक्षण की मांग पर अपनी बात रखते हुए कहा कि मुस्लिम आरक्षण की मांग को धर्म के चश्मे से क्यों देखा जा रहा है? उन्होंने आगे कहा कि मुसलमानों के हालात देख कर सभी कमिटियों और कमिशनों ने आरक्षण की सिफारिश की, यहाँ तक की हाई कोर्ट ने मुसलमानों को शिक्षा में 5% आरक्षण देने कहा है. लेकिन ऐसा क्यों नहीं किया जा रहा है. अबू आसिम आजमी ने कहा कि जब एक ही सदन में मराठा और मुस्लिम आरक्षण लाए जाते हैं तो उसमें से सिर्फ मराठा आरक्षण को पास करने बात होती है, ये मुसलमानों के साथ अन्याय नहीं तो और क्या है? क्यों मुसलमानों को अपना हक़ मांगने के लिए ये याद दिलाना पड़ता है कि वह भी इस देश का हिस्सा हैं, जिनके बाप-दादाओं ने इस मुल्क की आज़ादी के लिए अपनी जान दी थी.