Cricket Records in History: क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनते और टूटते आपने कई बार देखे होंगे. खिलाड़ियों की दुनिया रिकॉर्ड्स के इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन क्रिकेट जगत में कुछ ऐसे अजीबोगरीब रिकॉर्ड्स भी हैं जिन्हें बहुत कम लोग जानते हैं. इन रिकॉर्ड्स को इतने सालों से कोई भी नहीं तोड़ सका है. इसमें कुछ ऐसे फैक्ट्स भी है जिसे आपने इससे पहले कभी नहीं पढ़ा होगा. वहीं फैक्ट्स आप तक पहुंचाने के लिए लेकर हाज़िर हूं ये वीडियो. मैच में सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड तो आपने कई बार सुना होगा लेकिन मैच में सबसे ज़्यादा आउट होने का भी रिकॉर्ड सेट है. जी हां, टेस्ट मैच की पहली बॉल पर सबसे ज्यादा बार आउट होने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम हैं. सुनील गावस्कर 3 बार टेस्ट मैच की पहली बॉल पर आउट हुए हैं. इस रिकॉर्ड को अभी तक तो कोई भी तोड़ नहीं पाया हैं. हालांकि सुनील गावस्कर का नाम भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में आता है फिर भी ये अजीब-ओ-गरीब रिकॉर्ड उनके नाम है. दूसरा अनोखा रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम पर है. गेल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को ही पता है कि वह एकमात्र बल्लेबाज है जो टेस्ट मैच की पहले गेंद पर छक्का लगा सके हैं. गेल ने 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ इस कामयाबी को हासिल किया था.