Ratan Tata Death: रतन टाटा की मौत की खबर से हिंदुस्तान का हर एक आदमी सदमे मे हैं. लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि उनके सबसे चहीते रतन अब उनके साथ नहीं है. रतन टाटा काफी वक्त से बीमार चल रहे थे. उनका मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा था. कल रात उन्होंने इसी अस्पताल में आखिरी सांस ली. रतन टाटा को आखिरी विदाई देने तमाम फेमस लोग नरीमन पॉइंट पहुंच रहे हैं. इसी बीच रतन टाटा के छोटे भाई जिमी टाटा भी अपने भाई को आखिरी विदाई देने पहुंचे, हालांकि जिमी टाटा भी काफी बुजुर्ग हो गए हैं, जिनकी वजह से वह लोगों की मदद से नरीमन पॉइंट तक पहुंचे.