Rashtriya Ekta Diwas: आज देश भर की तरह पुंछ में ज़िला पुलिस की तरफ से भी सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti 2022) के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता के तौर पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर जहां सबसे पहले स्कूली बच्चों और नौजवानों ने राष्ट्रीय एकता रैली निकाल कर लोगों को एकता का संदेश दिया. वहीं आज सुबह 8 बजे नगर स्थित एसएसपी ऑफिस से राष्ट्रीय एकता रैली झंडी को रवाना किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों और नौजवानों ने भाग लिया. इस रैली की अध्यक्षता एसएसपी पुंछ रोहित बसकोत्रा (Rohit Baskotara) ने की, जिसके बाद लोगों को राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हुए यह रैली नगर के विभिन्न इलाकों से होती हुई स्पोर्टस स्टेडियम में पहुंची, जहां पर सभी लोगों ने एकता की शपथ ली.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.