Pappu Yadav: कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से खतरे का हवाला दिए जाने पर कहा कि "हमारा और पप्पू यादव का राजनीतिक जीवन अलग-अलग रहा है. हमारे बीच बहुत मतभेद हैं और हम पिछले डेढ़-दो सालों से अलग-अलग रह रहे हैं. उन्होंने जो कुछ भी कहा है, उससे मेरा और मेरे बच्चों का कोई संबंध नहीं है."पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकी भरे कॉल के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाने की मांग करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र भी लिखा है. 21 अक्टूबर को लिखे गए इस पत्र को सोमवार को सार्वजनिक किया गया, जब मीडिया के एक वर्ग ने बिश्नोई के एक कथित सहयोगी से "दुबई के नंबर से की गई" कॉल की एक ऑडियो क्लिप भी चलाई.