Rajasthan Public Service Commission: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आज प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालयों पर कॉलेज शिक्षा विभाग की सहायक आचार्य पुस्तकालय अध्यक्ष और पीटीआई के 533 पदों के लिए परीक्षा दोपहर 12:00 बजे शुरू हुई. प्रदेश में नई सरकार की गठन के बाद यह पहला भर्ती परीक्षा आयोजित हो रहा है, जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. परीक्षा केद्रों पर परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले अभ्यर्थियों का प्रवेश बंद कर दिया गया. केंद्रों का जायजा लेने के लिए अजमेर कलेक्टर डॉ भारती दीक्षित और एसपी चुनाराम जाट सभी परीक्षा केद्रों के निरीक्षण पर निकले. इस दौरान वृंदावन स्कूल के परीक्षा केंद्र पर 11:00 बजे के बाद पहुंची भीलवाड़ा की एक महिला परीक्षार्थी को केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया गया, जिस पर उसने रोते हुए कलेक्टर से गुहार लगाई लेकिन उन्होंने नियमों का हवाला देते हुए महिला अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया.