Ashwini Vaishnaw: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव संसद में रेल बजट पर चर्चा कर रहे थे. इस दौरान विपक्षी नेताओं ने पिछले कुछ दिनों में हुए रेल हादसों को लेकर रेल मंत्री पर हमला करना शुरू कर दिया. इस बात से नाराज होकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव काफी भड़क गए उन्होंने विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "हम वो लोग नहीं हैं जो रील्स बनाते हैं, हम कड़ी मेहनत करते हैं, आप की तरह रील बनाकर दिखाने वाले लोग नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि "लोको पायलटों के औसत कामकाज और आराम का समय 2005 में बनाए गए एक नियम से तय होता है. 2016 में नियमों में संशोधन किया गया और लोको पायलटों को अधिक सुविधाएं दी गईं. सभी रनिंग रूम-558 को वातानुकूलित बनाया गया. लोको कैब बहुत अधिक कंपन करती हैं, गर्म होती हैं और इसलिए 7,000 से अधिक लोको कैब वातानुकूलित हैं. यह उन लोगों के समय में शून्य था जो आज रील बनाकर सहानुभूति दिखाते हैं."