potatoes saller's daughter made officer daughter, then son of tea seller took out BPSC 2022 aazBPSC 2022 का रिजल्ट जारी हो गया है, और एक बार फिर बच्चों ने यह साबित कर दिया कि अगर आप में लगन है, आप मेहनत कर सकते हैं तो आप चाहे जैसे भी परिवार से आते हो, आपके लिए परीक्षा पास करना आसान है. ऐसा ही दो उदाहरण इस वीडियो में आपको देखने को मिलेगा जहां एक ओर स्टेशन के पास चाय बेचकर पिता ने अपने बेटे को अफसर बना दिया, तो वहीं एक बाप आलू-प्याज बेचकर अपने बेटी को अफसर बेटिया, बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बुधवार को 66वीं संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया. जिसके बाद वह तमाम चेहरे खूशी से झूम उठे जिनका रिजल्ट में नाम था. उनमें से दो नाम मढ़ौरा की जूही गुप्ता और पप्पू यादव का है, इनमें से एक के पिता आलू व्यापारी हैं तो वहीं पप्पू के पिता स्टेशन के किनारे चाय बेचते हैं.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.