Video: पुरानी संसद भवन से निकलकर नए भवन की तरफ जाते पीएम मोदी, साथ में तमाम सांसद भी मौजूद!
PM Modi Central Vista: आज से देश के तमाम सांसद पुरानी संसद भवन की जगह नए संसद भवन नें बैठेंगे. पुराने संसद भवन में पीएम मोदी ने सभी सांसदों को संबोधित किया और सभी का आभार व्यक्त किया. पीएम मोदी के साथ-साथ तमाम सांसद पुरानी भवन से निकलकर नए भवन में पहुंच चुके हैं.