Pakistani Video: लाइक्स और व्यूज के इस जमाने में लोग किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं, लोग कुछ पैसों के लिए अपनी जान की बाजी तक लगा देते हैं. इसका ताजा उदाहरण पाकिस्तान से आई है, जहां के रहने वाले एक शख्स ने जिंदगी को दाव पर लगाकर वीडियो बनाया है. वीडियो में शख्स बाघ के मुंह में अपना पूरा हाथ डाल देता, और पास बैठकर उसके साथ खेलने लगता है. हालांकि बाघ उसका पालतू है, लेकिन जानवर तो जानवर होता है, वह कब अपने असली रूप में आ जाए कोई नहीं जानता. ऐसे में इस तरह की हरकत करना अपनी मौत को दावत देने जैसा है. ये वीडियो पाकिस्तानी कंटेंट क्रिएटर नौमान हसन की है, जिसमें खुद अपने सोशल मीडिया पर इसे पोस्ट किया है.