Rajasthan: जेसलमेर में इन दिनों इटली से आये एक कपल की शादी की रस्में को लेकर चर्चा जोरों पर है. बकायदा इस कपल के शादी के कार्ड छपवाए गए हैं. कपल हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी करने जा रहे हैं. इस कपल की शादी में गाना बजाना भी चल रहा है. आज 28 सितंबर को हिंदू रीति रिवाज़ से फेरे लेने वाला यह विदेशी कपल. पिछले 25 साल से लगातार भारत में आ रहा है, और हिंदुस्तानी रीति-रिवाज को काफी पसंद करता है. खास बात है कि एक मुस्लिम युवक भाई बनकर वधू पक्ष की ओर से सारे इंतजाम कर रहा है. जेसलमेर के निवासी अशरफ अली ने जानकारी देते हुए बताया कि इटली की रहने वाली एलिन सोफिया मेडेलीन बोमग्रेन और उनके पति मतिया एस्पोसीतो बुधवार को हिंदुस्तानी रीति-रिवाज से 7 फेरे लेंगे. उन्होंने बताया कि एलिन को अपनी बहन मानते हैं और करीब 11 साल से जानते हैं. कविशा पिछले 25 सालों से भारत आ रही है, इस दौरान ही उनसे मुलाकात हुई थी. इसके बाद जब भी वह जैसलमेर आती तो मिलकर जाती है.