Madarsa Teacher Stipend Stopped: यूपी के तमाम मदरसा शिक्षकों को बड़ा झटका लगा है. और इसकी वजह है योगी सरकार का एक नया फरमान इस फरमान में अखिलेश सरकार द्वारा बढ़ाए गए Stipend को बंद करने का ऐलान किया गया है. इससे पहले केंद्र सरकार ने मदरसा शिक्षकों का Stipend बंद कर दिया था. साल 2016 से Graduate मदरसा शिक्षकों को हर महीने 8000 रुपये और Post Graduate शिक्षकों को 15000 रुपये मिल रहे थे. लेकिन अब योगी सरकार के इस फैसले के बाद मदरसा शिक्षकों को किसी भी तरह का कोई Stipend नहीं मिलेगा. इस फैसले से करीब 25000 मदरसा शिक्षकों को झटका लगा है. आपको बता दें कि साल 1993-94 से केंद्र सरकार की मदरसा आधुनिकरण योजना चल रही थी, जिसमें सभी मदरसों में अंग्रेजी, हिंदी, साइंस, मैथ, और सोशल साइंस पढ़ाने के लिए टीचर्स नियुक्त किए गए थे. जिनमें Graduate शिक्षकों को 6000 और मास्टर्स को 12000 रुपये स्टापेंड के तौर पर दिया जाता था, जिसे साल 2016 में अखिलेश सरकार ने बढ़ाकर 8000 और 15000 कर दिया था, लेकिन अब यूपी सरकार सभी तरह के मदरसा शिक्षकों के Stipend पर रोक लगा रही है...
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.