Portraits Of Nobel Prize Winners: नोबल प्राईज़ विनर्स के पोर्ट्रेट काले और सुनहरे रंग होते हैं. ये आपने अक्सर नोटिस किया होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है और इन्हे कौन बनाता है. प्रोर्ट्रेट बनाने वाले आर्टिस्ट को कितनी देर पहले विजेताओं के नाम बताए जाते हैं. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको आज यही बताएंगे. ये जानना दिलचस्प है कि विजेताओं का इंतेख़ाब करने वाली कमिटी के मेंबरान के अलावा पोट्रेट बनाने वाला आर्टिस्ट ही दुनिया का वो इक़लौता शख़्स है जो ये दावा कर सकता है कि उसे ऐलान से पहले ही विनर्स के नाम मालूम थे. वाज़े हो कि अक्टूबर के महीने में नोबेल पुरस्कार विजेताओं के नाम के साथ-साथ एक खास तरह का पोट्रेट भी जारी किया जाता है. काले बॉर्डर के भीतर भरे सुनहरे रंग से बनी वो आकृतियां अब नोबेल प्राइज़ के पहचान से जुड़ गई हैं. हर साल विजेताओं के नाम के घोषणा के साथ ही नोबेल प्राईज़ विनर्स की ऑफीशियल पिक्चर्स दुनिया भर के समाचार लेखों, न्यूज चैनलों, मैगज़ीन्स और सोशल मीडिया पर बेतहाशा नजर आने लगती हैं.