Khwaja Gareeb Nawaz: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से साबिक वज़ीर जमा खान अक़ीदत की चादर पेश करने अजमेर शरीफ दरग़ाह पहुंचे. वहां उन्होंने नीतीश कुमार के हक़ में कामयाबी और बिहार में अमन, ख़ुशहाली और तरक्की की दुआएं भी मांगी. सूफी हज़रत ख्वाज़ा गरीब नवाज रहमातुल्लाह अलेही की बारगाह से नीतीश कुमार और जमा खान का ख़ानदान बेहद अक़ीदत रखता है. यही वजह है कि अक्सर जमा खान अपने अहलो अह्याल के हमराह हज़रत ख्वाज़ा साहब के आस्ताना पर हाज़री देने आते रहते हैं. दरग़ाह हाज़री के बाद मीडिया से बात करते हुए जमा खान ने कहा कि नीतीश कुमार के कहने पर अजमेर दरगाह में चादर पेश करने आये हैं. खान ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार की आवाम के लिए फलाही-तरक़्क़ी के काम को अंजाम देते हैं, यही वजह हैं कि बिहार और मुल्क के हक़ में नीतीश कुमार ने इंडिया इत्तेहाद के लिए पहला कदम बढ़ाया था, जबकि उन्होंने कभी एक ख़ानदानी सियासत पर तवज्जो नहीं दी बल्कि पूरे बिहार को अपना ख़ानदान समझ कर तमाम मज़ाहिब के हक़ में काम करते रहे हैं.