Sonali Phogat death case: हरियाणा की शेरनी हूं, मैं किसी से नहीं डरती इसी सोच के साथ ज़िंदगी को जीने वाली हरियाणा की सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) जी बिल्कुल बीजेपी (BJP) की मशहूर नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) अब हमारे बीच नहीं हैं. साइलेंट किलर (Silent Killer) यानी ड्रग्स देकर बड़ी ही बेदर्दी से उनकी जान ले ली. आख़िर क्या हुआ, किसने ली उनकी जान, कौन था उनका दुश्मन, इन सबके बारे में हम बात करेंगे लेकिन उससे क़ब्ल आपको सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के आख़िरी चंद घंटे बताते हैं. क़त्ल की इस कहानी की स्क्रिप्ट वैसे तो कई महीने पहले लिखी गई लेकिन अंजाम तक पहुंचाई गई 22 अगस्त को. सोनाली फोगाट, उनका पीए सुधीर पाल सांगवान (Sudhir Pal Sangwan) और साथी सुखविंदर सिंह (Sukhvinder), नोएडा से दिल्ली के लिए रवाना हुए और दिल्ली से फ़्लाइट लेकर गोवा पहुंचे थे. दोपहर तक़रीबन एक बजे सोनाली अपने पीए सुधीर और सुखविंदर के साथ गोवा पहुंचे. तीनों के स्टे करने के लिए Grand Leoney Resort बुक किया गया था. अब होता क्या है कि तीनों अपने कॉटेज में चले जाते हैं. फ्रेश होते हैं.आराम होता है. इस बीच कुछ ऐसा भी हुआ जो इस पूरी अनसुलझी क़त्ल की गुत्थी को सुलझा देगा.ये कड़ी क्या है. ये आपको ज़रूर बताएंगे लेकिन पहले आपको बताते हैं........