Delhi RAUS IAS Coaching News: दिल्ली की Rau's IAS कोचिंग के बेसमेंट में डूबकर 3 यूपीएससी छात्रों की मौत से पूरे देश के छात्र काफी नाराज हैं, जिसको लेकर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में वह लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मामले में राजनीति भी शुरू हो चुकी है, विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर हमलावर हो रहा है. ऐसे में इस मामले में सदन में अपनी बात रखते हुए उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि "कोचिंग एक फलता-फूलता उद्योग बन गया है, जिसमें हाई रिटर्न मिलता है. हमें विज्ञापनों की जांच की जानी चाहिए. विज्ञापन पर खर्च किया गया सारा पैसा छात्रों से आ रहा है. हर नई इमारत छात्रों के पैसे से आ रही है. इसलिए वास्तव में एक ऐसे दृष्टिकोण की आवश्यकता है जो इस समस्या से निपटने में काफी मददगार हो सके."
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.