Video : आज भी हम ऐसे समाज में रह रहे हैं. जहाँ पति यह नहीं चाहता कि उसकी पत्नी घर से बाहर निकल कर काम करें या अपने पैर पर खड़ी हो. तरक्की करें ,आगे बढ़ें , लोगों की सेवा करें. शहरों में लोगों की मानसिकता जरुर बदली है लेकिन ग्रामीण इलाकों पर आज भी यही मानसिकता देखने को मिलती है. अगर मैं कहूं कि बाहर काम करने से दुखी हो कर एक पति ने अतनी पत्नी का हाथ काट दिया तो क्या आप यकीन करेंगे. यही स्टोरी मैं लेकर आई हूं अपने शो बहनचारा में. नमस्कार दोस्तों मैं रीतिका सिंह और आप देख रहे हैं जी मीडिया का डिजिटल प्लेटफोर्म.पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्धमान ज़िले के केतुग्राम में रेनू खातून नामक महिला की सरकारी अस्पताल में नर्स के तौर पर नौकरी लगती है. लेकिन इस खुशी की खबर से उसका पति मोहम्मद शेख खुश नहीं था. उसे अंदर ही अंदर एक डर सताने लगा कि अगर उसकी पत्नी ने नौकरी शुरू की तो वो उससे दूर हो जाएगी और उसे छोड़ कर चली जाएगी. उसके बाद किसी दूसरी आदमी के साथ शादी कर लेगी. रेनू के नौकरी लगने के बाद हर रोज़ काम पर जाने लगी जिससे उसके पति का शक और बड़ गया और उसने एक ऐसा कदम उठा लिया जो कि बेहद शर्मनाक था. पूरी खबर जानने के लिए देखें वीडियो.