हरियाणा/दिव्या रानी: रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा ने अपनी मांगों को लेकर लगातार 10 दिनों से कार्य का बहिष्कार कर रखा है. वहीं पंचकूला में भी इसका असर आमजन पर साफ दिखाई दे रहा है. हड़ताल के कारण लोगों के काम नहीं हो रहे, वहीं परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. पटवारियों के तहसील में न आने की वजह से लोगों के काम नहीं बन रहे, जिले की बात करें तो हर रोज एक हजार के करीब लोग जिले में विभिन्न तहसीलों में जाकर अपने काम करवाते हैं, लेकिन हड़ताल के कारण उन सभी के काम रुक गए हैं. हड़ताल के कारण जमीन की रजिस्ट्री, इंतकाल, जमाबंदी व अन्य नकलें, जाति प्रमाण पत्र, जाति सत्यापन आदि काम प्रभावित हो रहे हैं. इसके साथ ही गिरदावरी की नकलें, वारसान तस्दीक आदि के कार्य भी नहीं हो रहे हैं. द रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा के राज्य प्रधान भाग सिंह पटवारी ने बताया कि उनकी पे ग्रेड की सालों पुरानी मांग है. लेकिन यह मांग पूरी नहीं की जा रही उल्टा उनकी फाइलों को वापस भेज दिया जाता है. उन्होंने सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द उनकी मांग पूरी की जाए.