Bihar Pakdauva Vivah: 80 के दशक में पकड़ौआ विवाह काफी चर्चित रहा था, लेकिन वक्त के साथ-साथ इसमें काफी कमी देखी जानी लगी. लेकिन इस बार बिहार में हजारों की संख्या में जब लड़कों को सरकारी नौकरी मिली है तो एक बार फिर बेगूसराय में पकड़ौआ विवाह की बात शुरू हो गई. इस साल कई ऐसे केस सामने आए, जिसमें बीपीएससी के टीचर्स को पकड़कर उनकी जबरदस्ती शादी करवा दी गई है. ताजा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जिनेंदपुर पंचायत की है, जहां पर लोगों ने बीपीएससी शिक्षक अवनीश कुमार की एक मंदिर में जबरन शादी कर दी. हालांकि लड़की पक्ष का कहना है कि "अवनीश कुमार एवं नव विवाहित युवती का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और अवनीश कुमार की शिक्षक में नियुक्ति होने के बाद अवनीश कुमार ने शादी से मना कर दिया, तब परिजनों को यह कदम उठाना पड़ा."