Bihar Sharbbandi New Rule: बिहार के मोतिहारी जिले में जहरीली शराब पीने से करीब 31 लोगों की जान चली गई, बिहार में पिछले कई सालों से शराबंदी है, लेकिन इसके बावजूद लोग शराब का सेवन कर रहे हैं. और कई बार पैसों की कमी की वजह से गरीब मजदूर जहरीली शराब पी लेते हैं, जिससे उसकी मौत हो जाती है. ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने बयान में कहा है कि शराब पीने से मरने वालों के परिजन अगर मुझे इस बात का भरोसा दिलाते हैं कि वह कभी जिंदगी में शराब का सेवन नहीं करेंगे और दूसरों को भी शराब पीने से रोकेंगे उन्हें सरकार 4 लाख रुपये का मुआवजा देंगी, वहीं उन्होंने कहा कि सिर्फ मोतिहारी नहीं अब तक जितने भी लोग इस शराब की वजह से मरे हैं उनके परिजन को मुआवजा दिया जाएगा.