Beema Bharti angry on Bihar Police: जदयू छोड़कर राजद में शामिल हुई पूर्णिया से लोकसभा चुनाव हारने वाली पूर्व विधायक बीमा भारती एक और बड़ी मुसीबत में फंस गई है. पुलिस ने पूर्णिया के भवानीपुर में दो जून को व्यवसायी गोपाल यादुका की दिनदहाड़े हुई हत्या मामले में बीमा भारती के बेटे को लेकर बड़ा दावा किया है. पुलिस की माने तो बीमा भारती के पुत्र राजा कुमार ने ही व्यवसायी की हत्या के लिए पांच लाख की सुपारी दी थी. इस मामले में मंगलवार सुबह पटना स्थित बीमा भारती के आवास पर रुपौली थाना की पुलिस पहुंची. सूत्रों के अनुसार बीमा के पुत्र की खोज में पुलिस आई थी लेकिन वहां राजा कुमार नहीं मिला. इस दौरान बीमा भारती काफी गुस्से में दिखी. व्यवसायी गोपाल यादुका की दिनदहाड़े हत्या मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इसमें एक शूटर व लाइनर के शामिल होने की खबर है. वहीं हत्या के दौरान प्रयुक्त एक बाइक जब्त करने की बातें भी कही जा रही है.