Azadi ka Amrit Mahotsav 2022: आज़ादी के 75 साल की 75 कहानियों में आज आपको बताएंगे ओडिशा के उस समुह के बारे में जो युद्ध के समय राजा को सैन्य सेवाएं प्रदान किया करते थे. और जिसने अग्रेजों पर हमला किया था. सन 1817 में वर्तमान ओडिशा के एक पाइका नाम के समूह ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. अंग्रेजों के खिलाफ इस लड़ाई को पाइका विद्रोह का नाम दिया गया. यह विद्रोह बक्शी जगबंधु के नेतृत्व में लड़ी गई थी. दरअसल ब्रिटिश राज ओडिशा के उत्तर में स्थित बंगाल प्रांत और दक्षिण में स्थित मद्रास प्रांत पर कब्ज़ा करने के बाद 1803 में ओडिशा पर भी अपना अधिपत्य जमा लिया था. उस समय अंग्रेजों ने ओडिशा में 'भूमि एव कृषि कर प्रणाली’ में भारी फेरबदल किया, जिससे लोगों के मन में आक्रोश भर गया.