Ayushman Bharat Health Scheme: भारत सरकार ने देश के तमाम वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज देने की घोषणा की है. इस बारे में जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स पर लिखा कि हम सभी भारतीयों के किफ़ायती और उच्च गुणवत्ता वाली हेल्थ केयर देने के लिए काफी प्रतिबद्ध हैं. इस योजना से साढ़े चार करोड़ परिवार को फायदा होगा.. जिसमें करीब 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिक हैं. आपको बता दें कि सरकार गरीब परिवार के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना चलाती है. जिसके तहत प्रत्येक परिवार को ईलाज के लिए 5 लाख रुपये का कवर दिया जाता है. इसी योजना में विस्तार करते हुए अब वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी इसमें अलग से पांच लाख रुपये का कवर देने की घोषणा की है. आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत साल 2018 में हुई थी. यहां आपको इस बात की जानकारी दें दे कि 70 साल से अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिक चाहे वह किसी भी परिवेश या समाज से आते हैं. चाहें उनकी आर्थिक स्थिति कुछ भी हो. सभी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना के लिए सरकार उन तमाम वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से कार्ड जारी करेगी. इस योजना का फायदा सिर्फ 70 साल के बुजुर्ग ही ले पाएंगे. वह अपने इस कार्ड के इस्तेमाल अपने परिवार के किसी भी शख्स जिसकी उम्र 70 साल से कम उसके लिए नहीं कर सकेंगे.