Asia Cup 2022 schedule: एशिया कप 2022 जिसका सभी को बेसब्री से इंतेज़ार है आखिरकार उसकी शुरूआत सनिचर यानी 27 अगस्त से होने जा रही है. एशिया कप में हिंदुस्तान, पाकिस्तान, श्रीलंका, बंग्लादेश और होंग कोंग की टीमे मैदान में उतरेंगी. बता दें की भारतीय क्रिकेट टीम अब तक 7 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है. यहां तक कि सबसे ज्यादा बार यह खिताब हासिल करने का रिकॉर्ड भी भारत के ही नाम पर है. अब तक 14 बार खेले जा चुके इस टूर्नामेंट की शुरुआत सबसे पहले साल 1984 में हुई थी, जिसमें भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने हिस्सा लिया था और पहले सीज़न में भारतीय टीम ने पाकिस्तान और श्रीलंका को मात देते हुए सबसे पहला खिताब अपने नाम किया था. 1984 के एशिया कप की सबसे दिलचस्प बात यह थी कि यह मैच भारत ने बिना फाइनल खेले ही जीत लिया था. अब आप सोचेंगे की बिना मुकाबले के कैसे भारत ने सीरिज़ अपने नाम की तो आपको बता दें की इस सीरीज़ में राउंड रॉबिन फॉर्मेट के मुताबिक ही विजेता का ऐलान कर दिया गया था. दरअसल पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट की करारी शिकस्त दी थी, जबकि दूसरे मैच में पाकिस्तान पर चउवन रन से जीत दर्ज की थी. वहीं, श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था, जबकि वो भारत से हुए मुकाबले में हार गया था. तो इस मुताबिक प्वाइंट्स टेबल पर तीनों टीमों के दो मुकाबलो के बाद भारत के खाते में दो जीत के बाद 8 अंक थे, जबकि श्रीलंका को पास एक जीत के बाद 4 अंक. वहीं, पाकिस्तान को दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था, जिस वजह से वो अपना खाता भी नहीं खोल पाया था. तो ऐसे सबसे ज़्यादा स्कोर होने की वजह से भारत ने ये ट्रोफी अपने नाम की थी.