videoDetails0hindi
जम्मू कश्मीर में अब भी 300 के क़रीब आतंकी मौजूद- उपेंद्र द्विवेदी, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ!
Jammu and Kashmir: 75वां पुंछ लिंक अप डे के मौके पर सेना के उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ उपेंद्र द्विवेदी (Upendra Dwivedi) एक दिन के पुंछ दौरे पर हैं, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी भी जम्मू कश्मीर में 300 के क़रीब आतंकी मौजूद हैं, जिनमें 82 आतंकी पाकिस्तान के हैं, वहीं 53 ट्रैंड लोकल आतंकी है, और 170 के क़रीब ऐसे आतंकी है, जो लोकल है और कभी भी किसी आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं, पर हम पूरी तरह से तैयार हैं, वहीं उनका कहना है कि अभी भी पाकिस्तान के कई Launching Pad एक्टिव हैं, जिन पर 160 के क़रीब आंतकी बैठे हैं, और उन की कोशिश है घुसपैठ करने की पर, भारतीय सेना उन के मंसूबे को कभी भी कामयाब नहीं होने देगी. पाकिस्तान की तरफ से लगातार ड्रोन के जरिए हथियार और ड्रग्स भेजा जा रहा है, पर हम भी पूरी तरह से अलर्ट हैं.