Anil Chauhan: रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ने आज देश के नए और दूसरे ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ’ यानी (CDS) के तौर पर में कार्यभार संभाल लिया हैं. इससे पहले सरकार ने जनरल चौहान को सीडीएस नियुक्त करने का ऐलान किया था. दरअसल हेलीकॉप्टर हादसे में जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद से, ये पद 9 महीने से ज्यादा वक्त से खाली पड़ा था. 61 साल के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट चौहान उसी 11 गोरखा राइफल्स से हैं. जिससे दिवंगत जनरल रावत थे. लिहाज़ा इस पद पर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान की नियुक्ति के बाद से ही, उन पर तीनों सेनाओं के बीच तालमेल सुनिश्चित करने की ज़िम्मेदारी होगी. जनरल अनिल चौहान 2019 में बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान डीजीएमओ के महानिदेशक थे. रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल चौहान भारत के दूसरे सीडीएस के रूप में कार्यभार संभालने के बाद , चार स्टार रैंक के जनरल का पद ग्रहण करेंगे.वो देश के पहले रिटार्यड 3 स्टार रैंक के अधिकारी होंगे, जो 4 स्टार रैंक के अधिकारी के रूप में सेवा में वापसी करेंगे. जनरल अनिल चौहान को 40 सालों का तजुर्बा है. उन्हें जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर भारत में आतंकवाद विरोधी अभियानों का अच्छा खासा अनुभव है, जिसके सबब उनको कई पदकों से सम्मानित भी किया जा चुका है. जनरल चौहान, अपनी रिटायरमेंट के बाद, NSA अजीत डोभाल की अध्यक्षता में, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में सैन्य सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं...