Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज अपनी 80वीं सालगिरह मना रहे हैं. इस मौक़े पर हम भी आपके लिए इस शानदार मिलेनियम स्टार से मुताल्लिक़ एक दिलचस्प क़िस्सा लेकर आए हैं, और वो है अमिताभ बच्चन के फ्रेंच कट दाढ़ी रखने का ग़ज़ब का क़िस्सा अमिताभ बच्चन की दुनियाभर में मक़बूलियत है. एक्टिंग के अलावा, अमिताभ बच्चन हर किसी को अपने स्टाइल का भी दीवाना बना देते हैं. उन्होंने लोगों के बीच कई तरह के ट्रेंड को सेट किया है. अमिताभ बच्चन की एक फिल्म ‘कालिया’ में डायलॉग है ‘हम जहां खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है’. ये डायलॉग इतना मशहूर हुआ कि अक्सर दोहराया जाता है. कुछ ऐसा ही अमिताभ के लुक के साथ भी है. बरसों पहले जब अमिताभ ने लंबे बाल रखे तो नौजवानों ने उन्हें कॉपी करते हुए वैसा ही हेयर स्टाइल बनाना शुरू कर दिया. इसके बाद जब अमिताभ ने फ्रेंच कट दाढ़ी रखी तो उनके डाढ़ी के स्टाइल को भी लोगों ने कॉपी किया.आइए जानते हैं अमिताभ के फ्रेंच कट दाढ़ी रखने के पीछे कौन सी मज़ेदार कहानी है. बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर ओमप्रकाश मेहरा ने हाल ही में अपनी पहली किताब ‘द स्ट्रेंजर इन द मिरर’लॉन्च की है, जिसमें उन्होने कई बेहतरीन अदाकारों के साथ काम करने के तजुर्बात को सांझा किया गया है. इनमें से एक अमिताभ बच्चन के फ्रेंच कट दाढ़ी रखने का किस्सा भी है. राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने ऑटोबायोग्राफी ‘द स्ट्रेंजर इन द मिरर’ में बताया है कि साल 2001 में उनकी फिल्म ‘अक्स’ रिलीज हुई थी... इसमें अमिताभ बच्चन ने एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था. इसमें उनके साथ रवीना टंडन और मनोज बाजपेयी भी लीड रोल में थे...फिल्म में अमिताभ बच्चन को फ्रेंच कट दाढ़ी वाले लुक में दिखना था, बतौर डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की ये डेब्यू फिल्म थी. ऐसे में पहली ही फिल्म में अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज को लुक चेंज करने के लिए कहने में वो काफी झिझक रहे थे...उन्होंने लिखा, साल 1998 की सर्दी थी... मैंने अमित जी को ‘अक्स’ की स्क्रिप्ट दी. इसे वो शाम को दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में पढ़ने वाले थे. उनका रद्दे अमल जानने के लिए मैं काफी एक्साइटिड था, साथ ही नर्वस भी था. अमिताभ ने पूछा कि ‘जब तुम स्क्रिप्ट लिख रहे थे तो क्या पी रहे थे, मैंने कहा सर कोक और रम'। जिस पर उन्होंने कहा, 'चलो करते हैं।’ इस फिल्म के बाद उन्हें फ्रेंच कट दाढ़ी का स्टाइल इतना पसंद आया कि वो आज भी इसी लुक के साथ हैं. सालों पहले अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि ‘अक्स’ के बाद ही उन्होंने फ्रेंच कट दाढ़ी के लुक को मुस्तक़िल तौर पर रखने का फैसला किया था.