Bihar Nawada Masjid: बिहार के नवादा में तीन दशक से, पानी में डूबी हुई एक मस्जिद मिली है. जिसका दीदार करने के लिए लोग दूर दूर से आ रहे हैं. सबसे अहम बात ये है कि 30 साल पानी में रहने के बावजूद भी इस मस्जिद को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. मकामी लोगों के मुताबिक ये मस्जिद 120 साल पुरानी है, लेकिन बीते 30 साल से मस्जिद पूरी तरह पानी में डूबी हुई थी. दरअसल 1984 में फुलवरिया डैम का निर्माण कराया गया था, इससे पहले इस जगह पर बड़ी मुस्लिम आबादी हुआ करती थी. लेकिन जमीन अधिग्रहण कर सरकार ने डैम का निर्माण कराया था. तब इस जगह पर रहने वाले लोगों को विस्थापित कर , हरदिया डैम के बगल के गांव में बसाया गया था. और फिर डैम बनने के बाद मस्जिद को यूं ही छोड़ दिया गया था. पानी भरने की वजह से मस्जिद का सिर्फ गुंबद ही दिखाई पड़ता था. लेकिन अब पानी का लेवल कम होने पर पूरी मस्जिद दिख रही है. जो लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है.