Shubman Gill Records: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने अपने तीसरे टी-20 मैच में एक बड़ी जीत हासिल की और इस जीत का श्रेय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को जाता है, शुभमन गिल की तुफानी पारी के आगे न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने सरेंडर कर दिया. इस पारी से शुभमन गिल ने ना सिर्फ अपनी टीम के जिताया है बल्कि कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए...इस शानदार पारी की बदौलत शुभमन गिल सबसे कम उम्र में शतक जमाने वाले भारतीय बन गए हैं... इससे पहले ये रिकॉर्ड मिस्टर IPL यानि सुरेश रैना के नाम पर था, सुरेश रैना ने ये कारनामा 23 साल 156 दिन में पूरा किया था वहीं शुभमन गिल ने 23 साल 146 दिन में ही कर लिया मतलब 10 दिनों का अंतर और एक नया रिकॉर्ड, इन दोनों के अलावा ये कारनामा करने वालों में नाम के एल राहुल का, जो फिलहाल अपनी नई नई शादी की खुशियां मनाने में व्यस्त हैं.. के एल राहुल ने इस काम को 24 साल 131 दिन में किया था... इस कारनामे के बाद लोग कहने लगे हैं कि साल 2023 शुभमन गिल के नाम पर है और बात सही भी है... दिसम्बर से ही शुभमन गिल का बल्ला बोल रहा है... पहले शतक, फिर दोहरा शतक और अब टी20 में इस साल का पहला शतक.