संसद की सुरक्षा में सेंध के मास्टरमाइंड के घर पर लगे पोस्टर्स में क्या लिखा था?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2021307

संसद की सुरक्षा में सेंध के मास्टरमाइंड के घर पर लगे पोस्टर्स में क्या लिखा था?

संसद घुसपैठ के मास्टरमाइंड ललित झा के दरभंगा स्थित आवास पर ATS की टीम पहुंची और परिजनों से पूछताछ की है. वहीं, अब दो लोग ललित झा के घर पहुंचे और घर के बाहर एक पोस्टर लगा दिया. जिससे एक नया विवाद खड़ा कर दिया हैं. 

संसद की सुरक्षा में सेंध के मास्टरमाइंड के घर पर लगे पोस्टर्स में क्या लिखा था?

Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले मास्टरमाइंड आरोपित ललित मोहन झा के दरभंगा घर पर लगे पोस्टर्स पर विवाद खड़ा हो गया है . पोस्टर में ललित समेत पांच आरोपियों को क्रातिकारी योद्धा बताया गया है. ललित झा उर्फ सोनू से मुंबई और हरियाणा से दो अनजान लोग मिलने आए, और कहा कि क्रांतिकारी ललित से मिलने के लिए हम लोग इंतेजार कर रहे हैं. ललित कोई कायर नही है, न ही उसने कायरों वाले काम किए हैं. दोनो व्यक्ति कुछ देर तक रुके और एक पोस्टर घर के बाहर चिपका दिया. पोस्टर में कई तरह की बातें लिखी हैं. 

पोस्ट पर क्या लिखा है
पोस्टर में लिखा है कि हमें भूख, बरोजगारी और महंगाई से आजादी  चाहिए. पोस्टर में ललित झा, नीलम ,मनोरंजन सागर, अमोल शिंदे और  महेश की फोटो लगी है. थाना प्रभारी बीके ब्रजेश ने कहा कि उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी नही है.

आपको बता दे कुछ दिनों पहले एटीएस की टीम ने ललित झा के पिता देवानंद और मंजूला से और ललित के दोनों भाइयों हरिदर्शन झा और शंभू झा से भी पूछताछ की थी, साथ ही चल-अचल संपत्ति के बारे में पूछा गया था. वहीं ललित के पिता ने बताया था कि ललित ने कुछ दिनों पहले निजी मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए 7 लाख रुपये मांग की थी और उसे रजिस्ट्रेशन के लिए 3 लाख रुपये की जरूरत थी. तब उसके पिता ने आर्थिक स्थिती का हवाला देकर पैंसे देने से मना कर दिया था. 

ललित के पिता ने बताया कि कोलकाता में पूजा -पाठ कराकर किसी तरह से परिवार का गुजारा होता है. वहीं ललित के पिता ने बताया इस कारनामें से पूरे परिवार की परेशानी काफी बढ गई है. घरवालो का कहना है, जब से ललित का इस मामले में नाम आया है.  किसी न किसी का हमारे घर में आना जाना लगा रहता है. इस वजह से वो लोग अब अपने काम पर वापस कोलकाता भी लौट नहीं पा रहे हैं. वहीं अब ललित के घर पर पोस्टर लगाने वाले कौन थे, अब इस मामले की जांच की जा रही है.

Trending news