Ideal age to get married: शादी करने की कौन-सी है परफेक्ट उम्र, कुंवारे हैं तो पढ़ लें ये रिसर्च रिपोर्ट, बहुत काम आएगी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1618139

Ideal age to get married: शादी करने की कौन-सी है परफेक्ट उम्र, कुंवारे हैं तो पढ़ लें ये रिसर्च रिपोर्ट, बहुत काम आएगी

Ideal age to get married: शादी की उम्र को लेकर यूं तो सभी के अलग-अलग जवाब होंगे लेकिन इस खबर में हम आपके लिए कुछ बड़ी रिपोर्ट्स के हवाले शादी की बेहतर उम्र बताने जा रहे हैं. पढ़िए 

Ideal age to get married: शादी करने की कौन-सी है परफेक्ट उम्र, कुंवारे हैं तो पढ़ लें ये रिसर्च रिपोर्ट, बहुत काम आएगी

Ideal age to get married: जिंदगी के कई सबसे अहम कामों में से शादी भी है और शादी को लेकर अक्सर एक बात ज़हन में आती है कि शादी की ठीक उम्र क्या होनी चाहिए? हालांकि इस सवाल कोई साधारण सा जवाब दे पाना भी बहुत मुश्किल है, क्योंकि हर इंसान शादी के बारे में अपना अलग नज़रिया रखता है. यही वजह है कि शादी की कोई एक उम्र तय करना बहुत मुश्किल है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में कुछ अलग-अलग सिर्ज आई हैं. जिनमें शादी की उम्र को लेकर कुछ हवाले दिए गए हैं. 

25 साल:

हारवर्ड यूनिवर्सिटी की एक सिर्च के मुताबिक इंसान को 25 वर्ष की उम्र में शादी कर लेनी चाहिए. इस रिसर्च में बताया गया कि पुरुषों के लिए 25 साल की उम्र में शादी करना बेहतर होता है. रिसर्च ने बड़ा दावा करते हुए कहा गया कि पुरुषों की शादी का फासला जितना ज्यादा होगा, उनकी जिंदगी की मुद्दत भी उतनी ही लंबी होगी. 

26 साल:

साल 2016 में छपी एक किताब में शादी की बेहतरीन उम्र 26 वर्ष बताई गई. इस किताब के मुताबिक अगर आप 26 साल से कम या फिर उससे ज्यादा की उम्र में शादी करते हैं तो रिश्तों में झगड़े ज्यादा होने के इमकान रहते हैं. साथ ही इस रिपोर्ट में बताया गया कि शादी करने में जितनी देर करेंगे आपको अपना हमसरफर ढूंढने में उनती ही दिक्कत होगी. (किताब का नाम: एल्गोरिदम ऑफ लियोबाई दि कम्प्यूटर साइंस ऑफ ह्यूमन डिसीजंस).

28 साल:

अमेरिका के एक सर्वे के मुताबिक शादी की उम्र 28 वर्ष बेहतर है. सर्वे में दावा किया गया कि अगर आप 28 से 32 साल की उम्र में शादी करने करते हैं तो फिर तलाक का खतरा कम हो जाता है. सर्वे का कहना है कि नौजवानी में शादी करने से तलाक का खतरा ज्यादा होता है. 

30 साल:

पुर्तगाल की क्वेंम्बरा यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च में दावा किया गया कि शादी की उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए. रिसर्च में कहा गया कि 30 साल की उम्र तक शादी महिलाओं के लिए अच्छी होती है. इस रिसर्च में 30 साल के बाद मां बनने वाली लड़कियों की मुद्दत ज्यादा होती है. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news