Photos: अक्सर चाय बनाते वक्त दूध फट जाता है. आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह से चाय बनाएं तो दूध नहीं फटेगा.
चाय बनाते वक्त कई बार दूध फट जाता है और इसे फेंकना पड़ता है. आइए जानते हैं इससे कैसे बचें.
अगर चाय बनाने का बर्तन साफ नहीं होगा तो चाय बनाने से पहले दूध फट जाएगा. इसलिए चाय बनाने के बर्तन को हमेशा साफ सुधरा रखें.
जिस बर्तन में चाय बना रहे हैं उसमें कोई भी मसालेदार चीज न बनाएं. चाय बनाने के बाद बर्तन को फौरन धो डालें.
कई बार चाय बनाते वक्त उसमें बासी दूध डालने से फट जाता है. इसलिए हमेशा चेक कर लें कि दूध ताजा है.
चाय में अदरक को डालने से पहले चेक कर लें कि कहीं सड़ी तो नहीं. अदरक कई दिनों तक ताजी दिखती है.
चाय बनाते वक्त हर चीज बारी-बारी करके डालें. एक साथ सारी चीजें डालने से चाय फट जाती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़